NEET PG Registration 2025: नीट पिजी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन आधिकारित वेबसाइट nbe.edu.in पर शुरू कर दी गई है जो उमीदवार नीट पिजी प्रवेश परीक्षा 2025 मे भाग लेना चाहते है उन्हें आयुर्विज्ञान मे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल 2025 से अंतिम तिथि 7 मई 2025 आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
NEET PG Registration 2025
जो उमीदवार नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद अपनी User id /login id और password लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसके बारे मे निचे विस्तार से जानकारी दी गई है।
नीट पिजी पंजीकरण प्रक्रिया (NEET PG Registration process)
नीट पिजी 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए NBEMS कि आधिकारित वेबसाइट पर nbe.edu.in / natbord.edu.in पर विजिट करे।
आयुर्विज्ञान मे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद “neet pg” बटन पर क्लिक करे ।
अब आपकी स्क्रीन पर natbord.edu.in वेबसाइट खुल जाएगी, निचे स्क्रॉल करने के बाद नीट पिजी 2025 के लिए “Application Link” बटन पर क्लिक करे ।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुल जाएगा, जहाँ पर General link बॉक्स मे TO Registrar के सामने Click to Registrar लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
अब आपकी स्क्रीन पर एक declaration पॉपअप खुल जाएगा जिसमे कुल दो विकल्प दिखाई देंगे जो निम्नलिखित है –
- Yes, I am an applicant
- No, I am not the applicant
इसमें आपको (✅) Yes, I am an applicant पर राइट चिन्ह लगाकर “Submit” बटन पर क्लिक करे।
अब आपकी स्क्रीन पर एक privacy notice पॉपअप खुलेगा, जिसको I Agree बटन पर क्लिक करना होगा ।
अब आपकी स्क्रीन पर “NEET PG Registration Form” खुल जाएगा।
Personal Details:
पर्सनल जानकारी वाले सेकंशन मे अपना नाम, जन्म दिनांक, नागरिकता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करे।
Note: आपके द्वारा दर्ज कि गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों पर एक ओटीपी भेजा गया होगा, उसे OTP BoX मे दर्ज करे ।
अब आपको निचे चैक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे ब्लू टिक ( ✅) यानी I Agree बटन पर क्लिक करे।
यहाँ पर आपको एक सुरक्षा कोड (Capcha Code) बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे सुरक्षा कोड को दर्ज करना होगा तथा निचे “Reverify” बटन पर क्लिक करना होगा ।
अंतिम रूप से अब आपके Mobile Number और E-mail id पर नीट पिजी Registration number और password भेज दिया गया है। जिसको सुरक्षित रखना होगा।
Important Link
NEET PG Registration direct link | Click here |
NEET PG Login | Click here |
NEET PG Application Form Kaise bhare | Click here |
Vist to home | Click here |